लद्दाख के लिए तोहफाः अमित शाह ने लॉन्च किया स्पेशल डीजल, -33 डिग्री पर भी चलेंगे वाहन

By संतोष ठाकुर | Published: November 18, 2019 08:19 AM2019-11-18T08:19:12+5:302019-11-18T08:19:12+5:30

इस समय लेह और लद्दाख के साथ ही कश्मीर के भी कई हिस्सों में सर्दी में यह समस्या आती थी कि वहां पर मौसम के -डिग्री में जाते ही डीजल जमकर बर्फ हो जाता था. जिससे वहां पर पर्यटन उद्योग के साथ ही घरेलू जरूरत के लिए भी ईधन की समस्या उत्पन्न हो जाती थी.

Gifts for Ladakh: Amit Shah launches special diesel, vehicles will run at -33 degrees | लद्दाख के लिए तोहफाः अमित शाह ने लॉन्च किया स्पेशल डीजल, -33 डिग्री पर भी चलेंगे वाहन

लद्दाख के लिए तोहफाः अमित शाह ने लॉन्च किया स्पेशल डीजल, -33 डिग्री पर भी चलेंगे वाहन

Highlightsइस डीजल की खासियत यह है कि यह -33 डिग्री पर भी अपनी तरलता बनाए रखता है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से वीडियो-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसे लॉन्च किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में पहली बार ऐसा डीजल लॉन्च किया है जो सर्दी में ईंधन किल्लत को दूर करेगा. इंडियन आयॅल की पानीपत रिफाइनरी में तैयार इस डीजल की खासियत यह है कि यह -33 डिग्री पर भी अपनी तरलता बनाए रखता है. जिससे वाहन आदि चलाने या अन्य ऊर्जा उपयोग के लिए इसको इस्तेमाल पूर्व की तरह किया जा सकेगा. इस समय लेह और लद्दाख के साथ ही कश्मीर के भी कई हिस्सों में सर्दी में यह समस्या आती थी कि वहां पर मौसम के -डिग्री में जाते ही डीजल जमकर बर्फ हो जाता था. जिससे वहां पर पर्यटन उद्योग के साथ ही घरेलू जरूरत के लिए भी ईधन की समस्या उत्पन्न हो जाती थी.

अब नहीं होगा पर्यटन प्रभावित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से वीडियो-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसे लॉन्च करते हुए कहा कि जम्मू- कश्मीर से धारा 370 के कुछ प्रावधान को हटाने और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाना यहां के विकास के लिए जरूरी था. उन्होंने लद्दाख में विकास को गति देने के मोदी सरकार के वादे को दोहराते हुए कहा कि यहां पर डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय और नई ट्रांसमिशन लाइन इसका साक्ष्य है कि मोदी सरकार ने विकास का जो वादा किया था उसे निभाया है. उन्होंने कहा कि विंटर ग्रेड डीजल से अब बर्फीले मौसम में भी वाहन चल पाएंगे. इससे यहां का मुख्य रोजगार पर्यटन बहुत कम प्रभावित होगा. इससे कारगिल, काजा, किलोंग में पर्यटन बढ़ेगा. पहले सर्दी की वजह से डीजल जमकर बर्फ बन जाता था जिससे पर्यटक भी फंस जाते थे और यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार-कारोबार का नुकसान होता था.

लद्दाख के लिए 50 हजार करोड़ की परियोजनाएँ

उन्होंने कहा कि लद्दाख के विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं अलग क्षेत्रों में शुरू की गई है. इससे यहां की विकास की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. इस अवसर पर उनके साथ मौजूद केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इंडियन आयॅल ने विंटर ग्रेड या सर्दी स्पेशल डीजल को विकसित किया है. इसमें करीब पांच प्रतिशत बायोडीजल का मिश्रण किया गया है. यह डीजल को अत्याधिक सर्दी में भी जमने से रोकता है. यह विंटर ग्रेड डीजल भारतीय मानक ब्यूरो, बीआईएस, के मानक अनुरूप भी हैं. पहले चरण में इसकी सप्लाई पानीपत से की गई है लेकिन आने वाले समय में इसकी आपूर्ति को जालंधर से भी किया जाएगा. जिससे डीजल उपलब्धता की लेह-लद्दाख में कोई कमी नहीं होगी. इसकी आपूर्ति निर्बाध रहेगी.

Web Title: Gifts for Ladakh: Amit Shah launches special diesel, vehicles will run at -33 degrees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे