हैदराबाद, नौ दिसंबर तेलंगाना राष्ट्र समिति ने बुधवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के उस वार्ड पर विजय हासिल की जिसका नतीजा, हाल ही में हुए चुनाव में कानूनी कारणों से घोषित नहीं किया गया था।
इसके साथ ही कुल 150 वार्डों में से टीआरएस ने अब 56 वार्डों पर कब्जा कर लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि टीआरएस के प्रत्याशी के. मीना रेड्डी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के वी. प्रसन्न नायडू को नरेदमत वार्ड में पराजित किया।
चुनाव में भाजपा ने 48, एआईएमआईएम ने 44 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।