गाजीपुर के गहमर में सब्जी बेचने वाले शख्स के बैंक खाते में आए 172 करोड़ रुपए, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, हुआ परेशान
By अनिल शर्मा | Updated: March 7, 2023 15:30 IST2023-03-07T15:25:39+5:302023-03-07T15:30:43+5:30
गहमर गांव के मैगर राय पट्टी निवासी विनोद रस्तोगी के बैंक खाते में किसी ने 172.81 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए जिसके बाद आयकर विभाग, वाराणसी ने उसे नोटिस भेजा है।

गाजीपुर के गहमर में सब्जी बेचने वाले शख्स के बैंक खाते में आए 172 करोड़ रुपए, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, हुआ परेशान
गाजीपुरः यूपी के गाजीपुर में गहमर गांव के रहने वाले सब्जी विक्रेता विनोद रस्तोगी का इन दिनों चैन और नींद सब गायब है। वह साइबर क्राइम सेल और आयकर विभाग के रडार पर आ गया है। दरअसल गहमर गांव के मैगर राय पट्टी निवासी विनोद रस्तोगी के बैंक खाते में किसी ने 172.81 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए जिसके बाद आयकर विभाग, वाराणसी ने उसे नोटिस भेजा है।
सब्जी विक्रेत रस्तोगी का कहना है कि किसी ने उसके आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग करके फर्जी खाता खोल लिया है जिसमें चेक के जरिए इतनी बड़ी राशि जमा की गई। शख्स ने कहा कि उसको इसकी तब जानकारी हुई, जब आयकर विभाग ने उसे नोटिस भेजा।
शख्स ने कहा, यह खाता न तो मेरा है और न ही इसमें पड़े रुपए मेरे हैं। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, मामले को साइबर सेल देख रही है। आयकर विभाग द्वारा भेजे नोटिस के अनुसार उसके यूनियन बैंक के खाते में 172.81 करोड़ रुपये हैं और इसका टैक्स नहीं भरा गया है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच कर तथ्य तक पहुंचेंगे।
विनोद के मुताबिक आयकर विभाग ने उसे 26 फरवरी को नोटिस भेजा था जिसे वह चार मार्च को लेकर गहमर थाने पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय इसकी पूरी जानकारी ली और मामले को साइबर सेल भेजा गया। वहां उससे उचित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि जांच को पूर्ण किया जा सके।