गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन ‘अत्यंत खराब’

By भाषा | Updated: February 18, 2021 19:35 IST2021-02-18T19:35:05+5:302021-02-18T19:35:05+5:30

Ghaziabad, Noida and Faridabad air quality 'very poor' for fourth consecutive day | गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन ‘अत्यंत खराब’

गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन ‘अत्यंत खराब’

नोएडा (उप्र), 18 फरवरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार आया और यह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा तैयार किए जाने वाले वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के मुताबिक दिल्ली से सटे सभी पांचों शहरों में पीएम-2.5 और पीएम10 प्रदूषक का स्तर भी बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता 'अच्छी', 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

सीपीसीबी के ऐप ‘समीर’ के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम चार बजे समाप्त हुए 24 घंटे का औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 325, नोएडा में 315, ग्रेटर नोएडा में 336, फरीदाबाद में 307 और गुरुग्राम में 296 दर्ज किया गया।

वहीं बुधवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 328 दर्ज किया गया था जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में एक्यूआई क्रमश: 322,337,307 और 316 दर्ज किया गया था।

मंगलवार को गाजियाबाद में 356 एक्यूआई दर्ज किया जबकि नोएडा में 335, ग्रेटर नोएडा में 375, फरीदाबाद में 310 और गुरुग्राम में 302 एक्यूआई दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghaziabad, Noida and Faridabad air quality 'very poor' for fourth consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे