जर्मन दूतावास ने केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन शिक्षा पाठ को लेकर शिक्षा मंत्रालय से संपर्क किया

By भाषा | Published: September 2, 2021 08:14 PM2021-09-02T20:14:20+5:302021-09-02T20:14:20+5:30

German Embassy liaised with Ministry of Education regarding German education lessons in Kendriya Vidyalayas | जर्मन दूतावास ने केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन शिक्षा पाठ को लेकर शिक्षा मंत्रालय से संपर्क किया

जर्मन दूतावास ने केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन शिक्षा पाठ को लेकर शिक्षा मंत्रालय से संपर्क किया

जर्मन दूतावास ने सभी केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में जर्मन शिक्षा पाठ बढ़ाने के संभावित तरीकों की संभावना तलाशने के लिए शिक्षा मंत्रालय से संपर्क किया है और कहा है कि केवी में यह भाषा पढ़ रहे विद्यार्थियों की संख्या बहुत घट गयी है, जिसके फलस्वरूप 270 भाषा शिक्षकों की छंटनी की गयी है। जर्मन दूतावास ने यह कदम तब उठाया है जब केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दो वर्ष पहले निर्णय किया था कि स्कूल समय के बाद ही जर्मन भाषा की पढाई होगी। दूतावास के प्रवक्ता ने ई-मेल जवाब में कहा, ‘‘ केवल 18500 विद्यार्थी ही केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन भाषा अध्ययन सत्र जारी रख पाये। इसके कारण 271 जर्मन शिक्षकों की पहले ही छंटनी की जा चुकी है। दूतावास सभी केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन पाठ बढ़ाने के संभावित तरीके और साधन की संभावना तलाशने के लिए मंत्रालय के साथ संपर्क में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जर्मन दूतावास नयी शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 तथा सीबीएसई दिशानिर्देश के अनुरूप एक ऐसा सकारात्मक हल ढूढने के लिए केंद्रीय विद्यालय एवं शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है जो विद्यार्थियों को उनके लक्ष्यों को हासिल करने एवं जर्मन सीखने की उनकी अनवरत इच्छा को पूरा करने में लाभ पहुंचाए क्योंकि जर्मन यूरोप में अंग्रेजी के बाद सबसे अधिक उपयोग में आने वाली दूसरी भाषा है।’’ वैसे शिक्षा मंत्रालय का कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है किंतु केंद्रीय विद्यालय ने कहा कि किसी भी अतिरिक्त भाषा की कक्षा के लिए उसे कम से कम 15 या उससे अधिक ऐसे ऐसे छात्र चाहिए जो उसका चयन करे। हालांकि अधिकारी ने दूतावास द्वारा इस संबंध में संगठन से संपर्क करने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की और इस बारे में भी कुछ नहीं कहा कि क्या एनईपी, 2020 के प्रावधान इस संबंध में कोई छूट देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: German Embassy liaised with Ministry of Education regarding German education lessons in Kendriya Vidyalayas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :German Embassy