गहलोत ने शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर केन्द्र से दिशा निर्देश मांगे
By भाषा | Updated: August 2, 2021 23:20 IST2021-08-02T23:20:45+5:302021-08-02T23:20:45+5:30

गहलोत ने शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर केन्द्र से दिशा निर्देश मांगे
जयपुर, दो अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर केन्द्र से विस्तृत दिशानिर्देश मांगे हैं।
उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है जिस पर राज्य सरकार जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं करना चाहती क्योंकि कोरोना वायरस का मिजाज अभी क्या रहेगा --इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘हम इस विषय में विशेषज्ञों की राय और अभिभावकों की भावनाओं के अनुरूप शीघ्र ही निर्णय करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि नीति आयोग के सदस्य एवं कोविड टीकाकरण पर बनी राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर वी के पॉल से शैक्षणिक संस्थानों को पुनः खोलने के संबंध में चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही इस विषय में विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।