मुंबई, 31 दिसंबर ‘ दीया और बाती हम’ और ‘कसम से’ टीवी शो के लिए मशहूर अभिनेता गौतम गुलाटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
पूर्व ‘बिग बॉस’ विजेता अभी लंदन में हैं। उन्होंने बुधवार रात में संक्रमित होने की यह जानकारी साझा की।
उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कोविड-19 बहुत परेशान करता है।’’ तस्वीर में वे बिस्तर पर आराम करते हुए दिख रहे हैं।
अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने बताया कि 33 वर्षीय गुलाटी लंदन में पृथकवास में हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह अस्पताल में हैं या घर में। वह, अभिनेता सलमान खान की फिल्म, ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में दिखेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।