गौतम बुद्ध नगर के विधायकों ने कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए एक करोड़ रुपये की मदद की पेशकश की
By भाषा | Updated: April 28, 2021 01:48 IST2021-04-28T01:48:48+5:302021-04-28T01:48:48+5:30

गौतम बुद्ध नगर के विधायकों ने कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए एक करोड़ रुपये की मदद की पेशकश की
नोएडा (उप्र), 27 अप्रैल गौतम बौद्ध नगर में नोएडा के विधायक पंकज सिंह और दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने मंगलवार को कोविड-19 स्थिति से निपटने में जिले की मदद करने के लिए अपनी विधायक निधि से 50-50 लाख रुपये की पेशकश की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
देश में विधायकों को उनके क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास (एलएडी) निधि के तहत हर साल राज्य के बजट में धन आवंटित किया जाता है।
गौतम बौद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश सिंह चौहान ने कहा कि सिंह ने उत्तर प्रदेश कोविड देखभाल निधि में धन का योगदान दिया है और नागर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र दादरी में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए इसकी पेशकश की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।