युमना एक्सप्रेस वे पर गैस के एक टैंकर में आग लग गई है। इस आग के लगने से एक भीषण हादसा हो गया। आग की चपेट में आगरा से नोएडा जा रही एक कार भी आ गई है। इस हादसे की चपेट में तीन लोग भी आ गए हैं। ये तीन लोग बुरी तरह झुलस गए।
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है है। फिलहाल तीनों स्थिति स्थिर बताई जा रही है। खबर के अनुसार ये घटना मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र की है। जहां से गैस का टैंकर गाजियाबाद से आगरा जा रहा था।
तभी उसमें आग लग गई। टैंकर में आग लगने के बाद आग की चपेट में आ पांच अन्य वाहन भी आ गए। इसी दौरान 3 लोग आग की चपेट में आने से झुलक गए हैं।
फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। जबकि तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर बनी हुई है।