लाइव न्यूज़ :

ओडिशा के राउरकेला इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत, दो अधिकारी निलंबित

By भाषा | Updated: January 6, 2021 23:00 IST

Open in App

भुवनेश्वर, छह जनवरी ओडिशा में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की एक इकाई में जहरीली गैस के रिसाव से बुधवार को कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आरएसपी अधिकारियों ने कहा कि कोयला रसायन विभाग में सुबह हुए हादसे के बाद दो उप महाप्रबंधकों (डीजीएम) को लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। हादसे के वक्त एक निजी कंपनी के कुछ ठेका कर्मी वहां काम कर रहे थे।

आरएसपी का संचालन ‘स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (एसएआईएल) करती है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय पेट्रोलियम व इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

पटनायक ने एक ट्वीट में कहा, “राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव हादसे में जनहानि के बारे में जान कर गहरा दुख पहुंचा। दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”

प्रधान ने ट्वीट किया, “एसएआईएल के राउरकेला इस्पात संयंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मजदूरों की मौत का दुख है। दुख के इस समय में प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

आरएसपी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘ निजी कम्पनी द्वारा संविदा पर रखे गए चार कर्मचारियों को सुबह नौ बजे कुछ परेशानी होने लगी, इसके बाद उन्हें संयंत्र के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और बाद में इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच) के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गणेश चंद्रा पाहिल (55), रबिन्द्र साहू (59), अभिमन्यु शाह (33) और ब्रम्हानंदा पांडा (51) के तौर पर हुई है।

आरएसपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई और मजदूर प्रभावित नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार श्रमिकों की मौत इकाई में ‘कार्बन मोनोक्साइड’ के रिसाव की वजह से हुई।

आरएसपी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘ घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। संयंत्र में काम समान्य रूप से चल रहा है।’’

शीर्ष स्तर पर यह फैसला किया गया है कि प्रत्येक मृतक के एक परिजन को आरएसपी में नौकरी की पेशकश की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारपीएम आवास योजनाः 11 लाख पात्र लिस्ट से बाहर, अपात्रों को बांटे 9.52 करोड़?, योगी राज में सीएजी ने पाई खामियां

बॉलीवुड चुस्कीTu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri box office: तीन दिन में 21.24 करोड़ रुपये कमाई, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन मचा रहे धमाल

बॉलीवुड चुस्कीफिल्म ‘सागवान’ जल्द होगी रिलीज?, जब डर, आस्था और सच टकराते हैं तो बनती है अंधविश्वास की परछाईं?

क्राइम अलर्टजोनल कमांडर नारायण कोडा-सब जोनल कमांडर बहादुर कोडा पर 3-3 लाख का इनाम और विनोद कोडा ने किया आत्मसमर्पण, हवेली खड़गपुर में डीजीपी विनय कुमार के समक्ष सरेंडर

विश्वशरीफ उस्मान हादी की हत्या, बांग्लादेश से फरार 2 मुख्य संदिग्ध फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख?, पुलिस का दावा- भारत के मेघालय में घुसे?

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल करने की तैयारी?, रालोमो में बगावत, उपेंद्र कुशवाहा से नाराज 4 में से 3 विधायक, राजद-भाजपा में वार?

भारतकांग्रेस के 140वें स्थापना दिवसः हमारी शक्ति भले ही कम हुई, हमारा हौसला अब भी बुलंद, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-किसी से समझौता नहीं किया

भारतकौन थीं स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि?, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया याद, कैसे ओडिशा की मदर टेरेसा बनीं, वीडियो

भारतकर्नाटक प्रशासन में दखल देने वाले वेणुगोपाल कौन होते?, क्या ‘सुपर सीएम’ हैं?, अशोक ने कहा- राहुल गांधी और उनकी मंडली की कॉलोनी नहीं कर्नाटक?

भारतबीएमसी चुनाव 2026ः कुल 227 सीट?, भाजपा 128 और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना 79 सीट पर चुनाव लड़ेगी, शेष 20 सीटों पर बातचीत जारी