गैरसैंण, चार मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को उत्तराखंड का नया मंडल (कमिश्नरी) बनाने की घोषणा की।
यहां विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की तीसरी कमिश्नरी में कुमाऊं एवं गढ़वाल के चार जिले शामिल किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि गढ़वाल के चमोली और रूद्रप्रयाग तथा कुमांऊ के अल्मोडा और बागेश्वर जिले शामिल कर बनाई जाने वाली गैरसैंण कमिश्नरी में आयुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक की नियुक्ति की जायेगी।
गैरसैंण को ठीक एक साल पहले चार मार्च, 2020 को रावत ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था।
मुख्यमंत्री ने गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी परिक्षेत्र में 20 हजार फलदार पेड़ लगाने तथा वहां खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने की भी घोषणा की।
रावत ने कहा कि नई नगर पंचायतों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे तथा राज्य के प्रत्येक महाविद्यालय को 20-20 कम्प्यूटर दिये जायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।