नकली आईडी पर वोडाफोन का सिम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By भाषा | Updated: September 30, 2021 22:05 IST2021-09-30T22:05:44+5:302021-09-30T22:05:44+5:30

Gang selling Vodafone SIM on fake ID busted | नकली आईडी पर वोडाफोन का सिम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नकली आईडी पर वोडाफोन का सिम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

प्रयागराज, 30 सितंबर आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम, एसओजी क्राइम की टीम और जिले के करैली थाना की टीम ने नकली आईडी के आधार पर वोडाफोन का सिम बेचने वाले गिरोह का बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ किया और गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया।

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि गिरोह के लोग नकली आईडी के आधार पर वोडाफोन का सिम एक्टिवेट कर इसे साइबर अपराध में शामिल लोगों को बेचते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों अब्दुल खालिद, श्रीराम चौरसिया, जीशान, विकास केसरवानी और कृष्ण कुमार सिंह से पूछताछ करने पर पता चला कि ये अभियुक्त फ्यूचर ड्रीम्स कंपनी और विश्वास बीपीओ डिजिटल साल्यूशंस नाम से दो कॉल सेंटर चलाते थे और इन कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे।

त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि इन लोगों ने नकली आईडी के आधार पर एक हजार सिम बेचे हैं। इस काम में और कौन कौन लोग शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर 30 सिम बरामद किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang selling Vodafone SIM on fake ID busted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे