गाजीपुर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: February 28, 2021 17:11 IST2021-02-28T17:11:18+5:302021-02-28T17:11:18+5:30

Gang rape of teenager in Ghazipur, case registered | गाजीपुर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

गाजीपुर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

गाजीपुर (उप्र) 28 फरवरी जिले में करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के साथ गांव के ही तीन लोगों द्वारा कथित सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

थाना प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने रविवार को बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

घटना के संदर्भ में पीड़िता की मां ने शनिवार को थाने में तहरीर दी कि उसकी पुत्री जब बीते 25 फरवरी को खेत की ओर गयी थी तो वहां घात लगाए तीन युवकों ने उससे बारी-बारी से दुष्‍कर्म किया, साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घर पहुंचकर आपबीती बतायी।

पीड़िता की मां के अनुसार लोक लाज के कारण रिपोर्ट नहीं लिखायी लेकिन तीसरे दिन जब किशोरी की हालत खराब हुई तो थाने में प्रार्थना पत्र दिया।

थानेदार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के विरुद्ध बलात्कार की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

उन्‍होंने दावा किया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang rape of teenager in Ghazipur, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे