सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ने जिला जेल में आत्महत्या की

By भाषा | Updated: June 29, 2021 22:25 IST2021-06-29T22:25:05+5:302021-06-29T22:25:05+5:30

gang rape accused commits suicide in district jail | सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ने जिला जेल में आत्महत्या की

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ने जिला जेल में आत्महत्या की

आगरा, 29 जून आगरा की जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक एक महिला से उसके पति के सामने बलात्कार के आरोप में जेल में बंद था।

जिला जेल अधीक्षक प्रेमदास सलौनिया ने बताया कि सोमवार की रात 25 वर्षीय योगेश ने फांसी लगा ली। बंदीरक्षक ने उसे लटका हुआ देखा और अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद तत्काल फोरेंसिक विशषज्ञों की की टीम को बुलाया गया।

कुमार मार्च महीने में सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी था और वह दो अप्रैल से जेल में था।

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद कुमार का शव उसके घरवालों को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: gang rape accused commits suicide in district jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे