कंप्यूटर रिमोट पर लेकर सरकारी नौकरियों का पर्चा हल कराने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 15, 2021 23:29 IST2021-12-15T23:29:37+5:302021-12-15T23:29:37+5:30

Gang leader arrested for solving government jobs by taking computer remote | कंप्यूटर रिमोट पर लेकर सरकारी नौकरियों का पर्चा हल कराने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

कंप्यूटर रिमोट पर लेकर सरकारी नौकरियों का पर्चा हल कराने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

सोनीपत (हरियाणा), 15 दिसंबर कंप्यूटर रिमोट पर लेकर सरकारी नौकरियों का प्रश्नपत्र हल कराने वाले गिरोह के सरगना को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के डीएसपी महेश श्यौराण ने बताया कि आरोपी की पहचान शामड़ी गांव निवासी रॉबिन के रूप में हुई है और वह 2009 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था। वह 2012 से सरकारी नौकरियों का प्रश्नपत्र हल करने का गिरोह चला रहा है और वह नौकरी के हिसाब से पांच लाख से 25 लाख रुपये प्रति व्यक्ति लेता था।

उन्होंने बताया कि रॉबिन का हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व गुजरात सहित 14 राज्यों में कंप्यूटर लैब है। वह परीक्षा के दौरान कंप्यूटर को रिमोट पर लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर पर्चा हल करता था।

पूछताछ में रॉबिन ने बताया कि उसके गिरोह में 200 से ज्यादा सदस्य हैं और उसने 1200 से ज्यादा लोगों की परीक्षा का पर्चा हल किया है।

पुलिस-एसटीएफ की टीम रॉबिन के गिरोह के 18 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि रॉबिन दिल्ली पुलिस में सिपाही था और दो साल से अवकाश पर चल रहा था। वह एक राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य है और जिला पंचायत व विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा था।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ आरोप को अदालत में पेश करके उसे हिरासत में देने की मांग करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang leader arrested for solving government jobs by taking computer remote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे