Ganesh Chaturthi 2024: सीएम एकनाथ शिंदे के घर आए बप्पा, पत्नी संग की आरती, वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: September 7, 2024 14:42 IST2024-09-07T13:21:31+5:302024-09-07T14:42:49+5:30

Ganesh Chaturthi 2024: सीएम शिंदे ने भगवान गणेश की स्थापना अपने घर पर की

Ganesh Chaturthi 2024 Maharashtra CM Eknath Shinde Welcomes Bappa in house Appeals Devotees To Celebrate Ganpati Festival In Eco-friendly Way video viral | Ganesh Chaturthi 2024: सीएम एकनाथ शिंदे के घर आए बप्पा, पत्नी संग की आरती, वीडियो वायरल

Ganesh Chaturthi 2024: सीएम एकनाथ शिंदे के घर आए बप्पा, पत्नी संग की आरती, वीडियो वायरल

Ganesh Chaturthi 2024: भक्तों के प्रिय भगवान गणपति महाराज के अवतार का त्योहार गणेश चतुर्थी आज से प्रारंभ हो गया है। देशभर में गणेश उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, खास तौर पर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी पूरे दस दिनों तक भव्यता से मनाया जाता है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भक्तिभाव में डूबे नजर आए। सीएम ने शनिवार सात सिंतबर को गणपति का अपने आवास पर स्वागत किया है।

एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ मालाबार हिल स्थित अपने आधिकारिक निवास वर्षा बंगले में भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा की। उनके बेटे, सांसद श्रीकांत शिंदे और पोते रुद्रांश भी पूजा में शामिल हुए। शनिवार सुबह गणेश पूजन के बाद सीएम शिंदे ने कहा, "मैं गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की जनता के विकास के लिए कई फैसले लिए हैं। युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं।"

Web Title: Ganesh Chaturthi 2024 Maharashtra CM Eknath Shinde Welcomes Bappa in house Appeals Devotees To Celebrate Ganpati Festival In Eco-friendly Way video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे