गुजरात: बीजेपी का आरोप यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, संबित पात्रा ने की राहुल गांधी से ये मांग

By भाषा | Published: October 9, 2018 09:05 PM2018-10-09T21:05:21+5:302018-10-09T21:06:48+5:30

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ‘‘अगर राहुल गांधी को वाकई बिहार, गुजरात की चिंता है तो हम उनसे मांग करते हैं कि वह, कांग्रेस पार्टी तत्काल अल्पेश ठाकोर को पार्टी से बर्खास्त करें।’’ 

gajarat attack on up bihar people bjp accused congress and alpesh thakor | गुजरात: बीजेपी का आरोप यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, संबित पात्रा ने की राहुल गांधी से ये मांग

गुजरात से पलायन करते यूपी-बिहार के लोग। एक नाबालिग के बलात्कार के बाद गैर-गुजरातियों के खिलाफ हिंसा भड़क गयी थी।

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर: भाजपा ने कांग्रेस पर गुजरात में प्रवासियों के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी विधायक अल्पेश ठाकोर को उनके "जहरीले" भाषणों के लिए पार्टी से निकाल देना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि गुजरात पुलिस ने कथित तौर पर प्रवासियों पर हमलों के मामले में 300 से अधिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 30 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी चुनावों से पहले राजनीतिक फायदों के लिए देश को ‘‘जलाने’’ की साजिश रच रही है। 

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों पर हमले गांधी के साथ ठाकोर की साजिश का नतीजा हैं। 

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बिहार जैसे राज्यों के लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने के लिए राहुल गांधी के कहने पर ठाकोर काम कर रहे हैं।

जब पूछा गया कि यदि कांग्रेस विधायक ठाकोर हिंसा की घटनाओं के पीछे है तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा, इस पर पात्रा ने कहा कि कानूनी राय ली जा रही है और ऐसा हो सकता है।

बीजेपी प्रवक्ता ने पढ़ा अल्पेश ठाकोर का बयान

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इसे राजनीतिक प्रतिशोध के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर राहुल गांधी को वाकई बिहार, गुजरात की चिंता है तो हम उनसे मांग करते हैं कि वह, कांग्रेस पार्टी तत्काल अल्पेश ठाकोर को पार्टी से बर्खास्त करें।’’ 

पात्रा ने दावा किया कि गुजरात सरकार की त्वरित कार्रवाई से हालात पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के करियर के लिए हिंसक तरीके अपना रही है लेकिन यह कभी नहीं होगा क्योंकि गांधी की कोई विश्वसनीयता नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता ने गुजराती में दिये गये ठाकोर के एक भाषण का हिंदी अनुवाद भी पढ़ा। उनका वीडियो भी चलाया गया जिसमें वह कथित तौर पर गुजरात में अपराध के लिए दूसरे राज्यों से आये लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 
 

Web Title: gajarat attack on up bihar people bjp accused congress and alpesh thakor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे