गडकरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, समाज सेवा में राजनीति न कर सबकी मदद करें

By भाषा | Published: May 10, 2021 12:38 AM2021-05-10T00:38:58+5:302021-05-10T00:38:58+5:30

Gadkari told BJP workers, help everyone by not doing politics in social service | गडकरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, समाज सेवा में राजनीति न कर सबकी मदद करें

गडकरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, समाज सेवा में राजनीति न कर सबकी मदद करें

नागपुर, नौ अप्रैल केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से समाजसेवा करते समय राजनीति नहीं करने की अपील की और कहा कि वे महामारी के इस समय में लोगों के बीच जाकर उनकी हरसंभव मदद करें।

उन्होंने भाजपा की नागपुर कार्यकारिणी की बैठक के समापन पर डिजिटल माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कोविड के बाद का भविष्य कोई नहीं जानता और हर किसी को ''अच्छा सोचना चाहिए तथा बुरे के लिए तैयार रहना चाहिए।''

गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महामारी से निपटने के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की और कहा कि भाजपा इस दौरान अनेक कार्यकर्ताओं को खो चुकी है।

उन्होंने कहा, ''समाज सेवा में राजनीति न करें क्योंकि आपके द्वारा किए गए अच्छे काम का श्रेय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा को भी मिलेगा। सामाजिक कार्य लोगों के हित में किए जाने चाहिए। राजनीति का मतलब केवल सत्ता में होना नहीं है, बल्कि यह सामाजिक कार्य और राष्ट्रवाद है।''

गडकरी ने कहा, ''हमें जाति, धर्म या पार्टी के बारे में सोचे बिना समाज और गरीबों के साथ खड़े रहना चाहिए और सभी की मदद करनी चाहिए। इन अच्छे कामों का निश्चित रूप से भविष्य में भाजपा को लाभ मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari told BJP workers, help everyone by not doing politics in social service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे