गढ़चिरौली मुठभेड़: नक्सलियों ने 27 नवंबर को बंद का आह्वान किया
By भाषा | Updated: November 19, 2021 19:32 IST2021-11-19T19:32:45+5:302021-11-19T19:32:45+5:30

गढ़चिरौली मुठभेड़: नक्सलियों ने 27 नवंबर को बंद का आह्वान किया
मुंबई, 19 नवंबर प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने 13 नवंबर को महाराष्ट्र में गढ़चिरौली पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए अपने उग्रवादियों की याद में 27 नवंबर को बंद का आह्वान किया है।
पुलिस ने जिन 27 नक्सलियों को ढेर किया था, उनमें उनका वरिष्ठ पदाधिकारी मिलिंद तेलतुम्बडे भी शामिल था जिसे भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति ने अपने बयान में "प्रिय नेता कॉमरेड दीपक" के रूप में संदर्भित किया है।
इसने कहा कि यह दिन "सबसे दुखद" था और मारे गए कैडर को श्रद्धांजलि देने के लिए बंद का आह्वान किया गया है।
मुठभेड़ यहां से करीब 900 किलोमीटर दूर मर्दिंटोला के जंगल में पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच हुई थी तथा 10 घंटे से अधिक समय तक चली थी। मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे और चार पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।