महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ी सफलता, 5 महिला समेत 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2019 15:31 IST2019-11-27T15:09:45+5:302019-11-27T15:31:37+5:30

झारखंड नक्सली हमले में 3 पुलिस के जवानों के शहीद हुए अभी कुछ दिन ही बीते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने डंपर व जेसीबी समेत 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।

Gadchiroli: 6 naxals including 5 women surrendered, today. The naxals had total reward of Rs 31,50,000 on them | महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ी सफलता, 5 महिला समेत 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ी सफलता, 5 महिला समेत 6 नक्सलियों ने किया आत्सममर्पण

Highlightsछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भी अलग-अलग स्थानों पर तीन नक्लसियों को गिरफ्तार किया गया।5 महिला नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है।

महाराष्ट्र के गढ़चिरैली में 5 महिला समेत कुल 6 नक्लियों  ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। सूत्रों के मुताबिक, इन नक्सलियों पर कुल 31,50,000 रूपए का इनाम था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि झारखंड नक्सली हमले में 3 पुलिस के जवानों के शहीद हुए अभी कुछ दिन ही बीते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने डंपर व जेसीबी समेत 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।

 नक्सलियों ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, इस बात की जानकारी मीडिया व स्थानीय प्रशासन के पास मौके पर नहीं था। गौरतलब है कि अभी शुक्रवार रात ही झारखंड विधान सभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक हिंसक घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों के इस सुनियोजित हमले में मौके पर तीन पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। इसके अलावा एक को अस्पताल में भर्ती किया गया था। 

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से मिल रहे जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन नक्लसियों को गिरफ्तार किया गया और दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक सुरक्षा दल ने जांच अभियान के दौरान चिंतागुफा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टिमेलवाडा गांव के समीप शनिवार को नक्सलियों कवासी सिंगा (40), पोडियम आयटा (42) और मडकम सोमदा (22) को पकड़ा। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) इस अभियान में शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘‘ये तीनों चिंतागुफा इलाके में 2017 में पुलिस दलों पर हमला करने की दो घटनाओं में शामिल थे। उन्हें न्यायिक हिरासत में रिमांड पर भेज दिया गया है।’’

एक अन्य घटना में महिला नक्सली पोडियम सोमदी (24) और मादवी मुके (27) ने शनिवार को सुकमा शहर में वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस बीच, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में शामिल पांच वाहनों और एक मशीन को फूंक दिया। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना छोटेडोंगर पुलिस थाना इलाके के तहत मादोनर गांव के समीप शनिवार शाम को हुई जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था। 

Web Title: Gadchiroli: 6 naxals including 5 women surrendered, today. The naxals had total reward of Rs 31,50,000 on them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे