G20 Summit: पीएम मोदी प्रधान सचिव मिश्रा ने शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया, मोबाइल ऐप जी-20 इंडिया शुरू किया, जानें शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2023 20:08 IST2023-08-30T20:07:38+5:302023-08-30T20:08:48+5:30

G20 Summit: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि जी-20 के लिए पहली बार एक मोबाइल ऐप (जी-20 इंडिया) शुरू किया गया है।

G20 Summit PM narendra Modi Principal Secretary PK Mishra reviewed preparations summit launched mobile app G-20 India know schedule | G20 Summit: पीएम मोदी प्रधान सचिव मिश्रा ने शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया, मोबाइल ऐप जी-20 इंडिया शुरू किया, जानें शेयडूल

pm modi (file photo)

Highlightsएंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। डिजिटल इंडिया को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, जिसे भारत मंडपम में बनाया जा रहा है।बैठकों की मेजबानी करने वाले भारत मंडपम में जमीनी कार्य की प्रगति संतोषजनक है।

G20 Summit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के.मिश्रा ने बुधवार को जी-20 समन्वय समिति की नौवीं बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें समूह के आगामी शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि जी-20 के लिए पहली बार एक मोबाइल ऐप (जी-20 इंडिया) शुरू किया गया है।

अब यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। पीएमओ ने कहा कि जी-20 के प्रतिनिधि और मीडिया के सदस्य ‘इनोवेशन हब’ और ‘डिजिटल इंडिया एक्सपेरिमेंटल हब’ के माध्यम से डिजिटल इंडिया को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, जिसे भारत मंडपम में बनाया जा रहा है।

बैठक में इस बात पर गौर किया गया कि जी-20 की कुछ प्रमुख बैठकों की मेजबानी करने वाले भारत मंडपम में जमीनी कार्य की प्रगति संतोषजनक है। बयान में कहा गया है कि विशिष्ट भारतीय अनुभव के लिए भारत मंडपम में संस्कृति और ‘लोकतंत्र की जननी’ विषयों पर प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं।

मिश्रा ने आयोजन स्थल पर नटराज की प्रतिमा स्थापित करने में प्रगति और यहां आने वाले विदेशी नेताओं की पत्नियों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा और प्रोटोकॉल कारणों से पाबंदियां लगाई जा रही हैं और यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए कि जनता को कम से कम असुविधा हो।

बयान के मुताबिक, उन्होंने निर्देश दिया कि शहर में आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इसमें कहा गया है कि जनता के लिए यातायात परामर्श पहले ही जारी किया जा चुका है। शिखर सम्मेलन के लिए मीडिया इंतजाम की भी समीक्षा की गई। बयान में कहा गया है कि अब तक 3,600 से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिनमें विदेशी मीडिया से प्राप्त अनुरोध भी शामिल हैं, और अनुमति पत्र जारी किए जा रहे हैं।

प्रधान सचिव को सुरक्षा पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी गई। विभिन्न एजेंसियों के बीच सुचारू समन्वय के लिए, यह निर्णय लिया गया कि भारत मंडपम में एक बहु-एजेंसी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि मिश्रा जमीनी स्तर पर तैयारियों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अगले कुछ दिनों में क्षेत्र और स्थल का दौरा करेंगे। बैठक में जी-20 सचिवालय और विदेश मंत्रालय, गृह, संस्कृति, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Web Title: G20 Summit PM narendra Modi Principal Secretary PK Mishra reviewed preparations summit launched mobile app G-20 India know schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे