G20 Summit 2023: दिल्ली में जी20 सम्मेलन का आज आखिरी दिन, जानें आज के कार्यक्रम का शेड्यूल

By अंजली चौहान | Published: September 10, 2023 10:39 AM2023-09-10T10:39:13+5:302023-09-10T10:41:41+5:30

कुछ ही घंटों में G20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन शुरू होने वाला है. ऐतिहासिक रूप से सफल पहले दिन के बाद, G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन के शेड्यूल पर एक नज़र डालें, जिसका अनुसरण विश्व नेता, राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि नई दिल्ली से प्रस्थान करने से पहले करेंगे।

G20 Summit 2023 Today is the last day of G20 conference in Delhi know the schedule of today's program | G20 Summit 2023: दिल्ली में जी20 सम्मेलन का आज आखिरी दिन, जानें आज के कार्यक्रम का शेड्यूल

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 'समाधि' पर पुष्पांजलि अर्पित की हैभारत मंडपम में दूसरे दिन का कार्यक्रम आज आज कार्यक्रम समापन के साथ जी20 शिखर सम्मेलन खत्म हो जाएगा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेशों से  शीर्ष प्रतिनिधि पहुंचे हुए हैं। ऐसे में सारे विश्व की नजरे इस समय दिल्ली पर टिकी हुई है।

शिखर सम्मेलन का पहला दिन, 9 सितंबर, बेहद सफल और ऐतिहासिक भी रहा क्योंकि सदस्य देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी। G20 शिखर सम्मेलन 2023 दिन 2- 10 सितंबर को आज एक बार फिर सभी प्रतिनिधि एक दूसरे से मिलेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

जानें क्या है आज का शेड्यूल 

- जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले सभी प्रतिनिधि एक-एक करके राजघाट पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया और उन सभी ने महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि दी।

- 9:40-10:15 बजे नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख जी20 शिखर सम्मेलन 2023 स्थल भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में पहुंचना शुरू कर देंगे।

- 10:15-10:28 साउथ प्लाजा, लेवल 2, भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी विश्व नेता भाग लेंगे।

- सुबह 10:30-दोपहर 12:30: तीसरा सत्र, 'वन फ्यूचर' समिट हॉल, लेवल 2, भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा, इसके बाद अंत में नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा को अपनाया जाएगा। जी20 शिखर सम्मेलन 2023 का समापन यहीं होगा।

G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन क्या रहा खास 

शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन का पहला दिन बेहद ऐतिहासिक था क्योंकि कई सकारात्मक विकास देखने को मिले; सदस्य राष्ट्र अफ्रीकी संघ की स्थायी जी20 सदस्यता, भारत, मध्य पूर्व और यूरोप के बीच आर्थिक कनेक्टिविटी गलियारा, यूक्रेन संघर्ष, नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा को अपनाने और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के शुभारंभ सहित कई मुद्दों पर आम सहमति पर पहुंच गए थे। दिन का समापन भारत मंडपम में एक भव्य राष्ट्रपति रात्रिभोज के साथ हुआ।

Web Title: G20 Summit 2023 Today is the last day of G20 conference in Delhi know the schedule of today's program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे