Video: सेल्फी, ठहाके, किसी के साथ गलबहियां, देखें जी20 के दौरान मोदी के वर्ल्ड लीडर्स के साथ खूबसूरत लम्हें

By रुस्तम राणा | Updated: September 11, 2023 18:17 IST2023-09-11T18:17:31+5:302023-09-11T18:17:31+5:30

10 सितंबर तक चले समिट के दौरान गेस्ट्स का शानदार स्वागत, द्विपक्षीय बैठकें, जी20 समिट के सेशन्स, राष्ट्रपति मुर्मू के गाला डिनर और फिर मेहमानों की रवानगी जैसे कई इवेंट्स हुए।

G20 in India More visuals from the recently concluded G20 Leaders’ Summit in Delhi, Watch | Video: सेल्फी, ठहाके, किसी के साथ गलबहियां, देखें जी20 के दौरान मोदी के वर्ल्ड लीडर्स के साथ खूबसूरत लम्हें

Video: सेल्फी, ठहाके, किसी के साथ गलबहियां, देखें जी20 के दौरान मोदी के वर्ल्ड लीडर्स के साथ खूबसूरत लम्हें

Highlights10 सितंबर तक चले समिट के दौरान गेस्ट्स का शानदार स्वागत, द्विपक्षीय बैठकें हुईंजी20 समिट के सेशन्स, राष्ट्रपति मुर्मू के गाला डिनर और फिर मेहमानों की रवानगी जैसे कई इवेंट्स हुएकई ऐसे लम्हें थे जिसे सिर्फ मीडिया या लोगों ने ही नहीं बल्कि खुद पीएम मोदी ने भी शेयर किया

नई दिल्ली: भारत में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो चुका है, लेकिन इसके सफल आयोजन से देश-दुनिया में भारत की प्रशंसा हो रही है। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, वैश्विक संस्थाओं के प्रमुखों ने इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। हालांकि रूस और चीन के राष्ट्रपति सम्मेलन में नहीं पहुंचे। भारत ने जिस तरह से इस वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी की चर्चा उस पर भी हो रही है।   

10 सितंबर तक चले समिट के दौरान गेस्ट्स का शानदार स्वागत, द्विपक्षीय बैठकें, जी20 समिट के सेशन्स, राष्ट्रपति मुर्मू के गाला डिनर और फिर मेहमानों की रवानगी जैसे कई इवेंट्स हुए। इस दौरान कई ऐसे लम्हें थे जिसे सिर्फ मीडिया या लोगों ने ही नहीं बल्कि खुद पीएम मोदी ने भी शेयर किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पूरे इवेंट के दौरान कई तस्वीरें साझा कीं।  

सोमवार को एनएनआई ने भी जी20 शिखर सम्मेलन 2023 की एक वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सभी राष्ट्राध्यक्षों के साथ औपचारिक-अनौपचारिक रूप से मुलाकात कर रहे हैं। यहां पीएम मोदी किसी के साथ सेल्फी ले रहे हैं तो किसी के साथ ठहाके मारकर हंस रहे हैं और किसी के साथ गलबहियां (गले-मिलते) करते नजर आ रहे हैं।

9 सितंबर को डिनर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने अपनी पत्नी और प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी ली। तो वहीं ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस की लॉन्चिंग के बाद इटली की पीएम मेलोनी के साथ देश के प्रधानमंत्री मुस्कान के साथ बातचीत करते नजर आए।

बता दें कि भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के घोषणाओं पर आम सहमति बनी, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। 

Web Title: G20 in India More visuals from the recently concluded G20 Leaders’ Summit in Delhi, Watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे