G-20 Meeting: जम्मू-कश्मीर को फिल्म निर्माण का हब बनाना चाहती है केंद्र सरकार, फिल्मों की शूटिंग को दिया जाएगा बढ़ावा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 22, 2023 04:38 PM2023-05-22T16:38:07+5:302023-05-22T16:39:24+5:30

अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय यूनियन और साउथ अफ्रीका जैसे 17 ताकतवर देशों के प्रतिनिधि भारत पहुंचे। इस मौके पर विश्व समुदाय को एक संदेश देने के साथ ही केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर को फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह की तरह विकसित किया जाएगा।

G-20 Meeting Central government wants to make Jammu and Kashmir a hub of film production | G-20 Meeting: जम्मू-कश्मीर को फिल्म निर्माण का हब बनाना चाहती है केंद्र सरकार, फिल्मों की शूटिंग को दिया जाएगा बढ़ावा

जम्मू-कश्मीर को फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह की तरह विकसित किया जाएगा

Highlightsजम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी20 की अहम बैठक हुई17 ताकतवर देशों के प्रतिनिधि भारत पहुंचेजम्मू-कश्मीर को फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह की तरह विकसित किया जाएगा

नई दिल्ली: भारत ने पर्यटन पर जी20 के कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक का आयोजन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में किया है। पाकिस्तान के विरोध के बावजूद कई वैश्विक नेताओं समेत G-20 समूह के 122 प्रतिनिधि सोमवार को श्रीनगर पहुंचे। इस मौके पर विश्व समुदाय को एक संदेश देने के साथ ही केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर को फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह की तरह विकसित किया जाएगा।

जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने इस बारे में कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती। हम (केंद्र) फिल्मों की शूटिंग  में सहायता प्रदान करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव मदद करेंगे। अमिताभ कांत ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर को फिल्मों की शूटिंग का केंद्र बनाने के लिए पूरे प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए निर्माता भी उत्सुक रहते हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हो रही  पर्यटन पर जी20 के कार्यकारी समूह की बैठक पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों को दरकिनार करके की जा रही है। मेहमानों का स्वागत केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने भी श्रीनगर हवाई अड्डे पर किया।

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद श्रीनगर में यह पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक हो रही है। इस बैठक पर दुनिया भर की नजर थी। जी20 समूह के कई देशों के प्रतिनिधि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह एक चार्टर्ड विमान से श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे।

जी-20 सम्मेलन के तहत पर्यटन वर्किंग ग्रुप की मीटिंग श्रीनगर में कराकर भारत ने पाकिस्तान के फर्जी प्रोपगेंडा को ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान के कहने पर चीन ने इस बैठक में भाग लेने से इनकार कर दिया लेकिन अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय यूनियन और साउथ अफ्रीका जैसे 17 ताकतवर देशों के प्रतिनिधि भारत पहुंचे।

Web Title: G-20 Meeting Central government wants to make Jammu and Kashmir a hub of film production

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे