बरौनी रिफ़ाइनरी की एक इकाई का फर्नेस फटा, पांच कर्मी सहित 19 जख्मी
By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:39 IST2021-09-16T20:39:39+5:302021-09-16T20:39:39+5:30

बरौनी रिफ़ाइनरी की एक इकाई का फर्नेस फटा, पांच कर्मी सहित 19 जख्मी
बेगूसराय (बिहार), 16 सितंबर जिले में स्थित बरौनी रिफ़ाइनरी में बृहस्पतिवार की सुबह एवीयू-1 यूनिट के लाइटअप के दौरान एक फर्नेस के अचानक फट जाने से रिफाइनरी के पांच कर्मी और 14 संविदा श्रमिक जख्मी हो गए।
बरौनी रिफ़ाइनरी की प्रबन्धक अंकिता श्रीवास्तव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सुबह करीब 10.30 बजे हुए इस हादसे में जख्मी हुए रिफाइनरी के पांच कर्मियों और 14 संविदा श्रमिकों को इलाज के लिए रिफाइनरी अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि फर्नेस फटने से ना तो आग लगी और ना ही किसी की मौत हुई है।
अंकिता ने बताया कि इस घटना की तकनीकी जांच की जा रही है और इससे रिफाइनरी के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
बरौनी रिफ़ाइनरी में 20 अगस्त से रिफ़ाइनरी के योजनाबद्ध शट्डाउन का काम चल रहा है। इसी क्रम में इन दिनों यूनिट के लाइटअप का काम किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।