डेल्टा प्लस वेरिएंट से मुंबई में पहली मौत, लग चुके थे कोविशील्ड के दोनों डोज

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 13, 2021 11:05 IST2021-08-13T10:29:38+5:302021-08-13T11:05:49+5:30

डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित लोगों में अब तक ऐसे कोई लक्षण नहीं दिखे जो डेल्टा से अलग हों. कोविड के डेल्टा वेरिएंट में जैसे पेटदर्द, उल्टी, भूख न लगना, जोड़ों में दर्द जैसी दिक्कतें देखी गई हैं, वहीं लक्षण डेल्टा प्लस में भी सामने आए हैं.

Fully vaccinated 63 year old woman died of Delta plus variant in Mumbai | डेल्टा प्लस वेरिएंट से मुंबई में पहली मौत, लग चुके थे कोविशील्ड के दोनों डोज

Delta प्लस वेरिएंट से मुंबई में पहली मौत, लग चुके थे Covishield के दोनों डोज

Highlightsमहाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले ज्यादाबीएमसी ने पांचवां सीरो सर्वे शुरू कियामहाराष्ट्र के तीन जिलें Covid मुक्त

कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत का मामला मुंबई में सामने आया है. यहां 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वह फेफडों की बीमारी से ग्रसित थी. हालांकि मौत महिला को Covishield के दोनों डोज लग चुकी थीं. 63 वर्षीय हाउसवाइफ की मौत जुलाई के आखिर सप्ताह में हुई थी लेकिन जीनोम सिक्वेंसिंग की मदद से डेल्टा प्लस संक्रमण से मौत की पुष्टि बुधवार को हुई.

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले ज्यादा

डेल्टा प्लस वेरिएंट से महाराष्ट्र में मौत का यह दूसरा मामला है जबकि मुंबई में इस वेरिएंट से ये पहली मौत है. महाराष्ट्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में इस वक्त डेल्टा प्लस के 65 केस हैं जिनमें से 11 केस मुंबई से हैं. बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने बताया, ‘डेल्टा प्लस वैरिएंट से ग्रस्त उपनगर की 60 वर्ष से अधिक उम्र की एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. 

बीएमसी ने पांचवां सीरो सर्वे शुरू किया

डॉ. गोमारे ने बताया कि मृत महिला फेफडों की बीमारी से पहले से ही ग्रसित थी. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि मौत का कारण की जांच की जा रही है. डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत के बाद बीएमसी चौकन्ना हो गई है, बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने गुरुवार को पांचवें सीरो सर्वे की भी शुरूआत कर दी है.

डेल्टा जैसे ही डेल्टा प्लस वेरिएंट के भी लक्षण  

डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित लोगों में अब तक ऐसे कोई लक्षण नहीं दिखे जो डेल्टा से अलग हों. कोविड के डेल्टा वेरिएंट में जैसे पेटदर्द, उल्टी, भूख न लगना, जोड़ों में दर्द जैसी दिक्कतें देखी गई हैं, वहीं लक्षण डेल्टा प्लस में भी सामने आए हैं.

Covishield और Covaxin, डेल्टा वैरिएंट पर कितना असरदार?

भारत सरकार का दावा है कि डेल्टा वैरिएंट पर भारत में उपलब्ध Covishield और Covaxin दोनों असरदार हैं लेकिन विदेश में हुए रिसर्च के मुताबिक वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ शरीर में कुछ कम ऐंटीबॉडी बनाती हैं.

महाराष्ट्र के तीन जिलें Covid मुक्त

धुले के बाद आदिवासी बहुल जिला नंदुरबार उत्तर महाराष्ट्र का दूसरा कोविड-मुक्त जिला बन गया है. विदर्भ का भंडारा जिला भी इस महीने की शुरुआत में कोविड-मुक्त हो गया था. नंदुरबार में कोविड के एकमात्र मरीज को बुधवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 2 अगस्त के बाद से जिले में कोई भी नया कोविड का मामला सामने नहीं आया है

Web Title: Fully vaccinated 63 year old woman died of Delta plus variant in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे