Fuel price hike: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी सरकार पर हमला, पेट्रोल की कीमत 40 रुपये से अधिक होना जनता का शोषण है

By अनुराग आनंद | Updated: December 9, 2020 10:37 IST2020-12-09T10:33:51+5:302020-12-09T10:37:17+5:30

महामारी के बीच लगातार बड़ रहे पेट्रोल व डीजल की कीमत को लेकर वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी के नरेंद्र मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

Fuel price hike: BJP leader Subramanian Swamy's attack on Modi government, petrol price exceeding 40 rupees is exploitation of public | Fuel price hike: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी सरकार पर हमला, पेट्रोल की कीमत 40 रुपये से अधिक होना जनता का शोषण है

सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रिफाइनरी में पेट्रोल के दाम 30 रुपये प्रति लीटर होते हैं।बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर पहुंचना आम जनता का शोषण है।

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल की कीमत पिछले दो सालों में सर्वाधिक उच्चतर स्तर पर है। देश की राजधानी दिल्ली में इस समय पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90 के पार है। 

महामारी के बीच लगातार बड़ रहे पेट्रोल व डीजल की कीमत को लेकर वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी के नरेंद्र मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर पहुंचना भारत सरकार की ओर से देशवासियों का आश्‍चर्यजनक शोषण है। 

रिफाइनरी में पेट्रोल के दाम 30 रुपये प्रति लीटर होते हैं। इसके बाद सभी तरह के टैक्‍स और पेट्रोल पंप कमीशन मिलाकर इसमें 60 रुपये तक की बढ़ोतरी होती है। मेरी नजर में पेट्रोल को अधिकतम 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाना चाहिए। 

जानिए अपने शहर में तेल का भाव

दिल्ली में आज 9 दिसंबर को पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। पेट्रोल 81.73 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज देश की राजधानी में बिक रहा है। जबकि डीजल के दाम भी आज स्थिर हैं। डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।   

मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है। पेट्रोल 90.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.51 रुपये प्रति लीटर है। 

कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल कल के भाव 85.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 77.44 रुपये प्रति लीटर है। 
 

Web Title: Fuel price hike: BJP leader Subramanian Swamy's attack on Modi government, petrol price exceeding 40 rupees is exploitation of public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे