आज से दिल्ली में 3 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का होगा ड्राई रन, ऑक्सफोर्ड के टीके के आपात इस्तेमाल की मांगी गई मंजूरी

By अनुराग आनंद | Updated: January 2, 2021 08:07 IST2021-01-02T08:04:03+5:302021-01-02T08:07:03+5:30

From today, Corona vaccine will be dry run in 3 places in Delhi, approval sought for emergency use of Oxford vaccine | आज से दिल्ली में 3 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का होगा ड्राई रन, ऑक्सफोर्ड के टीके के आपात इस्तेमाल की मांगी गई मंजूरी

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsतीन चयनित स्थानों पर कोविड टीकाकरण के लिए होने वाले पूर्वाभ्यास के वास्ते शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस किया गया।कोरोना वैक्सीन ड्राई रन के लिए चयनित तीनों जिले एक शहादरा, दूसरा दक्षिण पश्चिम जिले में और एक मध्य जिले में है।

नयी दिल्ली: शनिवार (आज) को दिल्ली में तीन जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन होने वाला है। इसके लिए तीन जिलों के तीन सेंटरों का चयन किया गया है। साउथ वेस्ट जिले में द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में ड्राई रन होगा। जबकि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दरियागंज डिस्पेंसरी को चुना गया है। 

इसके अलावा, दिल्ली में शहादरा जिले में दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में भी ड्राई रन होना है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में आज से कोविड-19 के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास करने के लिए इन तीनों स्थानों का चयन किया गया है।

कोरोना वायरस वैक्सीन देने की प्रक्रिया में चुनौतियों की पहचान के लिए शुरू किया गया ड्राई रन-

केंद्र सरकार ने कहा था कि दो जनवरी तक सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्वाभ्यास पूरा हो जाए ताकि योजना और कार्यान्वयन के बीच जुड़ाव की जांच हो सके और चुनौतियों की पहचान की जा सके। 

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, तीन चयनित स्थानों पर कोविड टीकाकरण के लिए होने वाले पूर्वाभ्यास के वास्ते शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस किया गया। इन तीन स्थान एक शाहदरा जिले में, एक दक्षिण पश्चिम जिले में और एक मध्य जिले में है। 

ऑक्सफोर्ड के कोरोना वायरस रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ के भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी गई है-

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी एक विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड के कोरोना वायरस रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ के भारत में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की। इसी के साथ भारत में अगले कुछ दिनों में कोविड-19 का पहला टीका आने का रास्ता साफ हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि सीडीएससीओ की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने भारत बायोटेक से उसके चल रहे क्लिनिकल परीक्षण के लिए प्रतिभागियों को शामिल करने की प्रक्रिया तेज करने को कहा।

उसने यह भी कहा कि भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवैक्सीन’ के लिए सीमित आपात उपयोग पर आगे विचार-विमर्श के लिए अंतरिम प्रभाव का विश्लेषण किया जा सकता है। ‘कोविशील्ड’ पर एसईसी की सिफारिश को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को भेज दिया गया है जो इस पर अंतिम फैसला ले सकता है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: From today, Corona vaccine will be dry run in 3 places in Delhi, approval sought for emergency use of Oxford vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे