कश्मीर से कन्या कुमारी तक आरएएफ ने देशभर में चमकाया नाम: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

By भाषा | Updated: October 8, 2021 00:45 IST2021-10-08T00:45:22+5:302021-10-08T00:45:22+5:30

From Kashmir to Kanya Kumari, RAF has brought glory to the country: Union Minister of State for Home | कश्मीर से कन्या कुमारी तक आरएएफ ने देशभर में चमकाया नाम: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

कश्मीर से कन्या कुमारी तक आरएएफ ने देशभर में चमकाया नाम: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

मेरठ, सात अक्टूबर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आरएएफ (द्रुत कार्य बल) ने देशवासियों के बीच अपना भरोसा कायम किया है और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक अपना नाम चमकाया है।

आरएएफ की 29वीं वर्षगांठ के मौके पर मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नित्यानंद ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में तो आरएएफ का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है। उसने केरल में बाढ़ के दौरान आगे आकर लोगों की जान बचाई। आज पूरे देश में आरएएफ की 15 बटालियन हैं और यह राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तर्ज पर भी आगे काम करता रहेगा।’’

आरएएफ की 29वीं वर्षगांठ के मौके पर परेड का आयोजन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: From Kashmir to Kanya Kumari, RAF has brought glory to the country: Union Minister of State for Home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे