बेबी ऑस्टिन से लेकर कैडिलैक सेडान समेत 20 विंटेज कारों की दिसंबर में होगी नीलामी
By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:07 IST2021-11-23T21:07:48+5:302021-11-23T21:07:48+5:30

बेबी ऑस्टिन से लेकर कैडिलैक सेडान समेत 20 विंटेज कारों की दिसंबर में होगी नीलामी
नयी दिल्ली, 23 नवंबर वर्ष 1934 में निर्मित कैडिलैक इंपीरियल सेडान कार से लेकर फिएट 'टोपोलिनो' समेत कुल 20 कारों की दिसंबर में नीलामी होगी। भारत में इस तरह की यह पहली नीलामी होगी। नीलामी के आयोजनकर्ताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की।
आयोजनकर्ताओं के मुताबिक जैसा कि देश इस वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय वर्ष मना रहा है। नीलामी में भी इस अवसर को विशेष रूप में चिह्नित किया जाएगा और भारतीय सेना द्वारा उपयोग में लाई गयी एक पुरानी महिंद्रा जीप सीजे-3बी को बिना मरम्मत के नीलाम किया जाएगा।
आयोजनकर्ताओं के मुताबिक इस नीलामी से होने वाली आय को सेना के एक कल्याण समूह को दान कर दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।