शराब पीने के दौरान मनमुटाव होने पर दोस्तों ने चाकू मारकर युवक की हत्या की
By भाषा | Updated: November 6, 2021 00:56 IST2021-11-06T00:56:10+5:302021-11-06T00:56:10+5:30

शराब पीने के दौरान मनमुटाव होने पर दोस्तों ने चाकू मारकर युवक की हत्या की
नयी दिल्ली, पांच नवंबर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में दिवाली की रात शराब पीने के दौरान मनमुटाव होने पर 22 वर्षीय एक युवक की उसके दोस्तों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, उन्हें बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे घटना के बारे में सूचना मिली। मृतक की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रकाश अपने दो दोस्तों के साथ शराब पी रहा था, तभी किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गयी, जिसके चलते प्रकाश पर उसके दोस्तों ने चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि प्रकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी मुकेश और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।