मुंबई, तीन नवंबर शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि धर्म के नाम पर फ्रांस में गला काटने के बर्बर कृत्य में शामिल लोग मानवता के दुश्मन हैं और इसलिये उनके खिलाफ फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के समर्थन की जरूरत है।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा गया कि भारत के राजनीतिक दलों और मुस्लिम समुदाय के फ्रांस के “आंतरिक मामलों” में दखल देने की कोई वजह नहीं है।
यह टिप्पणी फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद साहब के कार्टून के लेकर उपजे विवाद के मद्देनजर आई है।
संपादकीय में कहा गया कि पैगंबर मोहम्मद “शांति और संयम” के प्रतीक हैं।
इसमें कहा गया कि जो लोग उनके अनुयायी होने का दावा करते हैं वो विचारधारा की हत्या कर रहे हैं और समूचे इस्लाम पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।