किसानों की उपज को मंडियों तक पहुंचाएंगी मालगाड़ियां

By भाषा | Published: November 24, 2020 04:37 PM2020-11-24T16:37:51+5:302020-11-24T16:37:51+5:30

Freight trains will bring the produce of farmers to the mandis | किसानों की उपज को मंडियों तक पहुंचाएंगी मालगाड़ियां

किसानों की उपज को मंडियों तक पहुंचाएंगी मालगाड़ियां

मथुरा, 24 नवम्बर उत्तर मध्य रेलवे ने किसानों को पूरा देश 'एक मंडी' के रूप में उपलब्ध कराने और कहीं भी आसानी से अपनी उपज पहुंचाने के लिए विशेष मालगाड़ियां मुहैया कराने की योजना शुरू की है।

आगरा मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल में मथुरा जंक्शन से पहली मालगाड़ी बुक कराने के बाद शनिवार को रानीगंज (बिहार) भेजी गई है। उन्होंने बताया कि अब किसानों को अपनी उपज देश की किसी भी मंडी में भेजने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, रेलवे फसल की ढुलाई करने में खास रियायत भी देगा और यह प्रयोग मथुरा से शुरू हो चुका है।

श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे अधिकारी कारोबारियों के साथ भी चर्चा करके उन्हें माल ढुलाई में तय समय सीमा और सुरक्षित सामान पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को निभा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Freight trains will bring the produce of farmers to the mandis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे