देश में अब 6,000 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध

By भाषा | Published: May 16, 2021 05:10 PM2021-05-16T17:10:34+5:302021-05-16T17:10:34+5:30

Free Wi-Fi now available at 6,000 railway stations in the country | देश में अब 6,000 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध

देश में अब 6,000 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध

नयी दिल्ली, 16 मई झारखंड का हजारीबाग 6000 वां स्टेशन बन गया है जहां रेलवे ने मुफ्त वाई-फाई सेवा शनिवार को शुरू की।

रेलवे ने सबसे पहले 2016 में मुंबई रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करायी थी और इसके बाद पश्चिम बंगाल में मेदिनीपुर 5,000 वां स्टेशन था जहां इसकी शुरुआत की गयी।

रेलवे ने रविवार को बताया कि 15 मई को ओडिशा के अंगुल जिले के जरपदा स्टेशन पर भी यह सुविधा शुरू की गयी।

रेलवे ने कहा, ‘‘रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रमों के लक्ष्यों को पूरा करती है। इससे ग्रामीण और शहरी नागरिकों के बीच डिजिटल खाई खत्म होगी और ग्रामीण इलाकों की भी डिजिटल स्तर पर मौजूदगी बढ़ेगी और प्रयोक्ताओं को अच्छा अनुभव मिलेगा।’’

रेलवे ने बताया, ‘‘भारतीय रेलवे अब 6000 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा मुहैया करा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Free Wi-Fi now available at 6,000 railway stations in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे