राजस्थान के सभी जिला अस्पतालों में हेपेटाइटिस रोगियों का निःशुल्क उपचार : शर्मा

By भाषा | Published: July 28, 2021 07:03 PM2021-07-28T19:03:44+5:302021-07-28T19:03:44+5:30

Free treatment of hepatitis patients in all district hospitals of Rajasthan: Sharma | राजस्थान के सभी जिला अस्पतालों में हेपेटाइटिस रोगियों का निःशुल्क उपचार : शर्मा

राजस्थान के सभी जिला अस्पतालों में हेपेटाइटिस रोगियों का निःशुल्क उपचार : शर्मा

जयपुर, 28 जुलाई राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने बुधवार को कहा कि हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्य के सात मेडिकल कॉलेजों के अतिरिक्त सभी जिला चिकित्सालयों में संबंधित रोगियों को निःशुल्क जांच व उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 2030 तक हेपेटाइटिस मुक्ति के विश्व स्वास्थ्य संगठन के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए व्यापक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

वह विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय डिजिटल कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

चिकित्सा मंत्री ने राज्य में हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जांच की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एसएमएस अस्पताल में हेपेटाइटिस बी व सी से संबंधित विषाणु मात्रा जांच शुरू कर दी गई है। जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर एवं झालवाड़ जिलों में भी यह जांच शुरू करने के लिए स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य के सात मेडिकल कॉलेजों के अतिरिक्त सभी जिला चिकित्सालयों में हेपेटाइटिस रोगियों को निःशुल्क जांच व उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Free treatment of hepatitis patients in all district hospitals of Rajasthan: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे