महाराष्ट्र में 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कक्षाएं

By भाषा | Updated: November 2, 2020 16:17 IST2020-11-02T16:17:23+5:302020-11-02T16:17:23+5:30

Free online classes for 11th grade students in Maharashtra | महाराष्ट्र में 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कक्षाएं

महाराष्ट्र में 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कक्षाएं

पुणे, दो नवंबर महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने सोमवार को 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कीं ताकि कोविड-19 महामारी की वजह से उनका साल बेकार नहीं जाए।

राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक दिनकर पाटिल ने कहा कि यूट्यूब पर कक्षाएं शुरू हुई हैं और अब तक 60,000 से अधिक छात्र इन कक्षाओं के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष जूनियर कॉलेज (एफवाईजेसी) या 11 वीं कक्षा के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की नि:शुल्क शुरुआत की गई है ताकि कॉलेजों में सामान्य रूप से शिक्षण शुरू होने तक पढ़ाई का नुकसान न हो।

कोविड-19 महामारी और नौकरियों तथा शिक्षा में मराठाओं को आरक्षण पर रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के चलते इस समय एफवाईजेसी के लिए प्रवेश प्रक्रिया निलंबित है।

Web Title: Free online classes for 11th grade students in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे