नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का मुंबई में भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 23, 2021 07:30 PM2021-06-23T19:30:11+5:302021-06-23T19:30:11+5:30

Fraudulent gang in the name of getting jobs busted in Mumbai, 13 arrested | नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का मुंबई में भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का मुंबई में भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

मुंबई, 23 जून पुलिस ने मुंबई के साकीनाका इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सहार थाने की पुलिस ने एनआईवीआर कॉरपोरेशन पार्क स्थित कथित कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा जिसपर आरोप है कि वह हवाईर अड्डे पर कैटरिंग सेवा में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही थी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया मंच पर नौकरी का विज्ञापन दिया था और बेरोजगारों से पंजीकरण के नाम पर राशि वसूलते थे।

अधिकारी ने बताया कि फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ जब कैटरिंग सेवा कंपनी के प्रबंधन ने देखा कि फर्जी कंपनी उसकी कंपनी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है और इसकी जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fraudulent gang in the name of getting jobs busted in Mumbai, 13 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे