एटीएम से नकद निकालने में लोगों की मदद के बहाने धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 19, 2021 17:34 IST2021-09-19T17:34:51+5:302021-09-19T17:34:51+5:30

Fraud on the pretext of helping people withdraw cash from ATM, two accused arrested | एटीएम से नकद निकालने में लोगों की मदद के बहाने धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

एटीएम से नकद निकालने में लोगों की मदद के बहाने धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 19 सितंबर बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में अशिक्षित और बुजुर्ग लोगों को एटीएम से नकदी निकालने में मदद करने का झांसा देकर कथित रूप से धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों की पहचान सुल्तानपुरी के रहने वाले सुमित (28) और रोहित (19) के रूप में हुई है। उनके पास से 16 एटीएम कार्ड और एक स्वाइप मशीन भी बरामद की गयी है।

पुलिस को निहाल विहार में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति ने चार सितंबर को शिकायत में बताया कि वह 27 अगस्त को पैसे निकालने के लिए अपने घर के पास एक एटीएम बूथ पर गया था। बुजुर्ग ने कहा कि एटीएम बूथ के पास एक व्यक्ति ने उसकी मदद करने का प्रस्ताव दिया।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने बुजुर्ग का एटीएम कार्ड मशीन में डाला और यह कहकर वापस लौटा दिया कि कार्ड में कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण रुपये नहीं निकाले जा सकते।

बुजुर्ग व्यक्ति जब अपने घर वापस लौटा तो उसने देखा कि आरोपी ने उसे किसी अन्य व्यक्ति का एटीएम कार्ड दे दिया है। बुजुर्ग ने जब अपने बैंक खाते की जांच की तो पता चला कि उसके खाते से अवैध रूप से 33,923 रुपये निकाल लिए गए हैं।

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने कहा, “हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें निहाल विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया।”

पुलिस उपायुक्त ने कहा, “पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एटीएम बूथों में मदद करने के बहाने अशिक्षित या बुजुर्ग व्यक्तियों को निशाना बनाया और पिन जानने के बाद उनके कार्ड को बदला और बाद में निकासी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fraud on the pretext of helping people withdraw cash from ATM, two accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे