लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोरोना जांच के नाम पर हुए फर्जीवाड़े का मामला अब अन्य जिलों तक पहुंचा, मामले की लिपापोती में जुटे प्रधान सचिव

By एस पी सिन्हा | Updated: February 14, 2021 18:17 IST

प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़ा शिवहर जिले के पुरनहिया पीएचसी मे सामने आया हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएचसी के द्वारा करीब 40 व्यक्तियों का फर्जी जांच किया गया हैं।जिसमें किसी भी व्यक्ति का पता नही चल पा रहा हैं। जबकि कुछ ने जांच नहीं होने की बात बताई हैं।जिसको लेकर विभाग ने कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

पटना,14 फरवरी। कोरोना जांच के नाम पर बिहार में हुए तीन जिलों में गडबडझाला के खुलासे के बाद अब धीरे-धीरे इसका खुलासा अन्य जिलों में भी होता जा रहा है। अब भोजपुर के अलावे शिवहर और भागलपुर में भी गड़बड़ी से संबंधित कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना जांच कराये बिना भोजपुर के लोगों के मोबाइल पर दूसरे जिले के आईडी से मैसेज आ रहे हैं। इस तरह के कई मामले सामने आये हैं। यहां एक अधिवक्ता परिवार को जांच रिपोर्ट की मैसेज आने लगे हैं। शिवहर से भी ऐसी ही खबर सामने आई है। यहां भी कोरोना जांच को लेकर फर्जीवाडा सामने आया है। 

फर्जीवाड़े को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि कोरोना जांच में पुरनहिया पीएचसी के द्वारा फर्जीवाडा किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सक और स्वस्थय प्रबंधक से शो कॉज किया गया और प्रभारी चिकित्सक को हटा दिया गया है। साथ ही फार्मासिस्ट को बर्खास्त किया गया हैं। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही सिविल सर्जन डॉ राजदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि फार्मासिस्ट को बर्खास्त करते हुए दो कर्मियों का संविदा रद्द किया गया हैं।

उधर, भोजपुर जिले के आरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता नरेंद्र कुमार सिंह के पास बिना जांच कराये ही उनके मोबाइल पर एंटीजन जांच की रिपोर्ट भेज दी गई है। भेजे गये मैसेज में कहा गया है कि 11 जनवरी को कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया था। एंटीजन जांच में रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। अधिवक्ता के मोबाइल पर कुल चार मैसेज आये हैं। 

इनमें उनकी बेटी, बेटा व एक अन्य का नाम शामिल है। जिस राजनारायण सिंह के नाम का उल्लेख उनके मैसेज में किया गया है, उस नाम से उनके परिवार में कोई है ही नहीं। अधिवक्ता ने बताया कि 11 जनवरी को वे या उनके परिवार के किसी सदस्य ने एंटीजन जांच नहीं कराई है। ऐसे में निगेटिव या पॉजिटिव आने का सवाल कहां है? वहीं, जिला स्वास्थ्य समिति में इसकी जांच कराने पर यह मामला सामने आया है कि जिस आईडी से अधिवक्ता को मैसेज गया है, वह भोजपुर का नहीं होकर कैमूर जिले का है। 

ऐसे में भोजपुर के लोगों को कैमूर के आईडी से मैसेज आने पर अधिवक्ता ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए इसे गलत बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले तीन दिसंबर को मुंडेश्वरी भवानी व वाराणसी की यात्रा की थी। लेकिन उस समय वहां भी किसी तरह की जांच नहीं की गई थी। इसके पूर्व भी आरा शहर की अमीरचंद कॉलोनी की आठ वर्षीया बच्ची के बारे में उसके अभिभावक के मोबाइल पर मैसेज आया था। मैसेज में 17 अक्टूबर को जांच कराने की बात कही गई थी, जबकि अभिभावक का कहना है कि चार माह पूर्व जांच कराई गई थी। 

इस तरह के कई मामले भागलपुर जिले से भी सामने आये हैं। ऐसे में जानकारों का कहना है कि बिहार में कोरोना जांच के नाम पर बडे पैमाने पर फर्जीवाडा किया गया है। अधिकतर जांच केवल कागजी हुए हैं। इसतरह अब नीतीश सरकार के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि कल शिवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत इस मामले पर लीपापोती के प्रयास में जुटे दिखे थे। उन्होंने कहीं गडबडी की बात को सिरे से नकारते हुए केवल टाईपिंग मिस्टेक बताने में जुटे दिखे थे। अर्थात कुछ दिनों में मामले में लीपापोती की पूरी तैयारी कर ली गई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारत अधिक खबरें

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत