बीदर में एक ही परिवार के चार किशोरों की डूबने से मौत
By भाषा | Updated: October 3, 2021 18:04 IST2021-10-03T18:04:17+5:302021-10-03T18:04:17+5:30

बीदर में एक ही परिवार के चार किशोरों की डूबने से मौत
बीदर, तीन अक्टूबर कर्नाटक के बीदर जिले के गांव में दरगाह के नजदीक झील में डूबने से एक परिवार के चार किशोरों की रविवार को मौत हो गई। पीड़ित परिवार हैदराबाद से आया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि परिवार हैदराबाद के बोराबंदा से घोरवाडी गांव हजरत इस्माइल शाह को अकीदत पेश करने आया था। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के बाद परिवार के लड़के झील में नहाने गए और गहरे पानी में उतर गए जबकि उन्हें तैरना भी नहीं आता था।
पुलिस ने बताया कि नहाते वक्त जब एक किशोर डूबने लगा तो बाकी उसे बचाने गए और सभी चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो सगे भाई थे जबकि दो अन्य रिश्ते से भाई थे।
पुलिस ने बताया कि दमकल और आपात सेवा के कर्मियों ने मृतकों के शव झील से निकाल लिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।