चार लुटेरे गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

By भाषा | Updated: November 5, 2020 16:39 IST2020-11-05T16:39:53+5:302020-11-05T16:39:53+5:30

Four robbers arrested, stolen goods recovered | चार लुटेरे गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

चार लुटेरे गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

नोएडा (उप्र), पांच नवंबर थाना फेस-2 पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक सूचना के आधार पर चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटे हुए 20 मोबाइल फोन, दो चाकू, दो लैपटॉप आदि बरामद किए हैं।

थाना फेस-2 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक सूचना के आधार पर थाना फेस-2 पुलिस ने विजय, राजेश, अतुल सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 20 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, दो मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचा तथा दो चाकू बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की 200 से ज्यादा वारदातें करना स्वीकार की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 600 ग्राम गांजा बरामद किया है।

Web Title: Four robbers arrested, stolen goods recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे