जम्मू कश्मीर के चार प्रमुख गुर्जर नेता भाजपा में शामिल हुए

By भाषा | Updated: October 4, 2021 22:06 IST2021-10-04T22:06:58+5:302021-10-04T22:06:58+5:30

Four prominent Gujjar leaders from Jammu and Kashmir join BJP | जम्मू कश्मीर के चार प्रमुख गुर्जर नेता भाजपा में शामिल हुए

जम्मू कश्मीर के चार प्रमुख गुर्जर नेता भाजपा में शामिल हुए

जम्मू, चार अक्टूबर जम्मू में सोमवार को चार दिग्गज गुर्जर नेता और उनके समर्थक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी ने यह जानकारी दी। जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी और महासचिव देविंदर कुमार मान्याल ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया।

कांग्रेस के चौधरी मोहम्म्द सुल्तान खान, गुर्जर महासभा के चौधरी मोहम्मद यासीन, डोगरा स्वाभिमान संगठन से चौधरी बरकत अली और चौधरी जुल्फिकार अली भाजपा में शामिल हुए। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चे के जिला अध्यक्ष हाजी सलमुद्दीन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

रैना ने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी जैसी पार्टियों ने सत्ता का सुख भोगने का पूरा लाभ उठाया लेकिन लोकतंत्र के इस सबसे मजबूत स्तंभ को सशक्त करने के लिए कुछ नहीं किया।” उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सिर्फ मोदी सरकार ने अहम कदम उठाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four prominent Gujjar leaders from Jammu and Kashmir join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे