एक अफगानी समेत चार व्यक्ति गिरफ्तार, 354 किलोग्राम हेरोइन जब्त: दिल्ली पुलिस
By भाषा | Updated: July 10, 2021 20:16 IST2021-07-10T20:16:32+5:302021-07-10T20:16:32+5:30

एक अफगानी समेत चार व्यक्ति गिरफ्तार, 354 किलोग्राम हेरोइन जब्त: दिल्ली पुलिस
नयी दिल्ली, 10 जुलाई दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक अफगान नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की रिकॉर्ड 354 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के घिटोरनी में रहने वाला और जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के मूल निवासी रिजवान कश्मीरी और पंजाब के जलंधर निवासी गुरप्रीत सिंह और गुरजोत सिंह और अफगानिस्तान के कंधार निवासी हजरत अली के रूप में हुई है।
यह हाल ही में पुलिस के संज्ञान में आया था कि कश्मीरी दिल्ली और पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे अन्य राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी करता है।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा, ‘‘सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि कश्मीरी दक्षिणी दिल्ली के घिटोरनी इलाके में मादक पदार्थ पहुंचाने जा रहा है। उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह एक किलोग्राम हेरोइन का पैकेट देने जा रहा था।’’
डीसीपी ने बताया कि कश्मीरी ने खुलासा किया कि वह ईशा खान नाम के एक अफगान नागरिक के अधीन काम करता है जो हाल ही में भारत छोड़कर अफगानिस्तान चला गया था। खान ने उसे गुरप्रीत और गुरजोत से संपर्क करने का निर्देश दिया, जो वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद से ड्रग रैकेट चला रहे थे।
उन्होंने बताया कि कश्मीरी के खुलासे के आधार पर गुरप्रीत और गुरजोत को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों की सूचना के आधार पर एक सोसायटी में खड़ी दो कारों से 166 किलो और 115 किलो हेरोइन बरामद की। बाद में दोनों आरोपियों के किराए के मकान से 70 किलो हेरोइन भी बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत और गुरजोत ने खुलासा किया कि वे नवप्रीत सिंह नाम के एक व्यक्ति के निर्देश पर ड्रग रैकेट चला रहे थे, जो वर्तमान में पुर्तगाल में रहता है।
डीसीपी ने बताया कि गुरप्रीत ने पंजाब की कपूरथला जेल में नवप्रीत से मुलाकात की, जब वे अलग-अलग मामलों में न्यायिक हिरासत में थे।
कुशवाह ने बताया कि कश्मीरी के खुलासे के आधार पर अली को गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से दो किलो हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन बनाने में इस्तेमाल होने वाले करीब 100 किलो विभिन्न रसायन भी बरामद किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।