सिगरेट के पैसे मांगने पर चार लोगों ने दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या की

By भाषा | Published: October 16, 2021 10:00 PM2021-10-16T22:00:54+5:302021-10-16T22:00:54+5:30

Four people thrashed the shopkeeper for asking for cigarette money | सिगरेट के पैसे मांगने पर चार लोगों ने दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या की

सिगरेट के पैसे मांगने पर चार लोगों ने दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या की

शहडोल (मप्र) 16 अक्टूबर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चार लोगों ने एक दुकानदार की सिगरेट के पैसे मांगने पर कथित तौर पर पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर देवलंद कस्बे की है। आरोपियों की पहचान मोनू खान, पंकज सिंह, विराट सिंह और संदीप सिंह के तौर पर हुई है।

ब्यौहारी के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) भविष्य भास्कर ने कहा, ‘‘चारों आरोपी रात लगभग 9 बजे अरुण सोनी की दुकान पर गए और सिगरेट मांगी। सोनी ने उनसे सिगरेट के लिए भुगतान करने के लिए कहा तो चारों ने उसके साथ मारपीट की। अपने पिता को बचाने के लिए सोनी के दो बेटों की भी आरोपियों ने पिटाई कर दी।’’

उन्होंने कहा कि अस्पताल ले जाने के कुछ समय बाद सोनी की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि चार में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people thrashed the shopkeeper for asking for cigarette money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे