मप्र के भिंड जिले में सड़क हादसे में वैन में सवार चार लोगों की मौत, सात घायल
By भाषा | Updated: March 5, 2021 17:14 IST2021-03-05T17:14:13+5:302021-03-05T17:14:13+5:30

मप्र के भिंड जिले में सड़क हादसे में वैन में सवार चार लोगों की मौत, सात घायल
भिंड, (मप्र) पांच मार्च मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ज्ञानेंद्रपुरा गांव के पास शुक्रवार को एक वाहन के किसी दूसरे वाहन से टकरा जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
भिंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कंचन ने बताया कि घटना सुबह पांच बजे हुई है। उन्होंने बताया कि एक वैन में सवार लोग महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर से नेपाल जा रहे थे कि तभी एक अन्य वाहन से उनकी टक्कर हो गयी ।
उन्होंने बताया कि हादसे में वैन में सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये ।
उन्होंने बताया कि हादसे के उपरांत घायलों का तुरंत प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद उन्हें ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया।
उन्होंने बताया कि यह हादसा मेहगांव पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।