कश्मीर में महाराष्ट्र के तीन टूरिस्टों समेत चार की सड़क हादसे में मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 23, 2025 18:09 IST2025-03-23T18:07:38+5:302025-03-23T18:09:15+5:30

मृतकों की पहचान लेशिया आशीष परी, निक्की आशीष परी, हेतल आशीष परी के तौर पर हुई है जो महाराष्ट्र के निवासी हैं और चालक फहीम अहमद बदयारी पुत्र नजीर अहमद बदयारी निवासी सोइतांग श्रीनगर के रूप में हुई है।

Four people including three tourists from Maharashtra died in a road accident in Kashmir | कश्मीर में महाराष्ट्र के तीन टूरिस्टों समेत चार की सड़क हादसे में मौत

कश्मीर में महाराष्ट्र के तीन टूरिस्टों समेत चार की सड़क हादसे में मौत

Highlightsहादसा रविवार को गुंड, कंगन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप के पास हुआहादसे में महाराष्ट्र के तीन पर्यटकों और एक स्थानीय चालक सहित चार लोगों की मौतअन्य दो पर्यटकों की दशा नाजुक बताई जा रही है

जम्मू: मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले में रविवार को गुंड, कंगन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप के पास एक बस और कार की टक्कर में महाराष्ट्र के तीन पर्यटकों और एक स्थानीय चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। अन्य दो पर्यटकों की दशा नाजुक बताई जा रही है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है।

कंगन के ब्लाक मेडिकल आफिसर डा अर्शीद बाबा ने बताया कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप के पास एक कार और यात्री बस के बीच यह टक्कर हुई। कुल 21 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि घायलों में से दो को बोन एंड जॉइंट अस्पताल भेजा गया, जबकि आठ को एसकेआईएमएस भेजा गया है। पांच से छह लोग निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है। दो लोगों की हालत गंभीर है और उम्मीद है कि वे भी जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

मृतकों की पहचान लेशिया आशीष परी, निक्की आशीष परी, हेतल आशीष परी के तौर पर हुई है जो महाराष्ट्र के निवासी हैं और चालक फहीम अहमद बदयारी पुत्र नजीर अहमद बदयारी निवासी सोइतांग श्रीनगर के रूप में हुई है।

इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कंगन के गुंड के पास राजमार्ग पर हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। 

शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Web Title: Four people including three tourists from Maharashtra died in a road accident in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे