पालघर में वाहन चोरी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 23, 2021 11:07 IST2021-12-23T11:07:15+5:302021-12-23T11:07:15+5:30

Four people arrested for vehicle theft in Palghar | पालघर में वाहन चोरी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

पालघर में वाहन चोरी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

पालघर, 23 दिसंबर महाराष्ट्र में पालघर पुलिस ने कार, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों की चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को पकड़ा है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को 29 नवंबर को एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी कि वसई कस्बे में खड़ी उसकी कार को कुछ अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। पेल्हार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विलास चौगुले ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पेल्हार, नालासोपारा और अन्य इलाके से चोरी की गई एक कार, दो ऑटो-रिक्शे और आठ मोटरसाइकिल बरामद की गईं। गिरफ्तार किए गए दो आरोपी सगे भाई हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि ये आरोपी चोरी के अन्य मामलों में भी शामिल रहे हैं या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for vehicle theft in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे