मथुरा में नकली शराब बनाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 5, 2021 14:44 IST2021-06-05T14:44:55+5:302021-06-05T14:44:55+5:30

Four people arrested for making spurious liquor in Mathura | मथुरा में नकली शराब बनाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

मथुरा में नकली शराब बनाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

मथुरा, पांच जून उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बरसाना पुलिस ने शुक्रवार को नकली शराब बनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर शराब बनाने का समान जब्त किया है।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दो दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि बरसाना के थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह ने मुखबिरों की जानकारी पर थाने के पास ही एक स्थान पर छापा मारा और 30 पेटी शराब व शराब बनाने का सामान, कच्चा माल, नकली रैपर, बोतलें व ढक्कन आदि बरामद किए। इस मामले में आरोपी के दो पुत्र और उनके साथियों सहित चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में दो दरोगा शिवकुमार शर्मा और अर्जुन राठी एवं सिपाही रवि कुमार, गजेंद्र कुमार और युवराज सिंह आदि को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for making spurious liquor in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे