महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चार नए मरीज मिले, कुल मामले 32 हुए

By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:30 IST2021-12-15T21:30:05+5:302021-12-15T21:30:05+5:30

Four new patients of Omicron form of corona virus were found in Maharashtra, total cases were 32 | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चार नए मरीज मिले, कुल मामले 32 हुए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चार नए मरीज मिले, कुल मामले 32 हुए

मुंबई, 15 दिसंबर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 32 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि कुल 32 मरीजों में से 25 की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

विभाग ने बुलेटिन में कहा, “ राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से आज मिली रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में चार और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। चार मरीजों में से दो उस्मानाबाद के, एक-एक मुंबई का और बुलढाणा का है।”

इन सभी के नमूने दिसंबर के पहले हफ्ते में लिए गए थे। चार मरीजों में एक महिला है और तीन पुरुष हैं तथा उनकी उम्र 16 से 67 साल के बीच है।

बुलेटिन के मुताबिक, किसी भी मरीज में बीमारी के लक्षण नहीं थे।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक मरीज शारजाह से उस्मानाबाद पहुंचा था और दूसरा मरीज उसका करीबी संपर्क है। तीसरा संक्रमित बुलढाणा से है जो दुबई से हाल में लौटा है। वहीं चौथा मरीज मुंबई का है जिसने आयरलैंड की यात्रा की है।

बुलेटिन के मुताबिक, इन सभी मरीजों को अस्पताल में पृथक कर दिया गया है। यह भी बताया गया है कि चार में से तीन मरीजों का टीकाकरण हो चुका है जबकि चौथा मरीज टीकाकरण का पात्र नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four new patients of Omicron form of corona virus were found in Maharashtra, total cases were 32

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे