नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका से निकाल कोविड-19 का नया वैरिएंट दुनियाभर में अपने पैर तेजी से पसार रहा है। देश में भी इसके मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के इस नए वैरिएंट के चार नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली में ओमीक्रॉन के अब कुल 6 मामले हो गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि राज्य में चार नए ओमीक्रॉन के मामलों का पता चला है, अब इस नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
वहीं राजस्थान में ओमीक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए हैं। अब यहां कोरोना इस नए वैरिएंट के कुल 17 मामले हो गए हैं। महाराष्ट्र में भी ओमीक्रॉन तेजी से फैला है। यह राज्य अभी तक पहले नंबर पर है। यहां पर ओमीक्रॉन के कुल 18 केस की पुष्टि हो चुकी है। आपको बता दें कि देश में ओमीक्रोन अब कुल कुल 53 मामले हो गए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि नया ओमीक्रॉन कोरोना वायरस स्ट्रेन 63 देशों में पाया गया है और यह प्रसार गति में डेल्टा संस्करण को पीछे छोड़ देगा। डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नया तनाव इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है।
संगठन ने यह भी कहा है कि ओमीक्रॉन संस्करण कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता को कम कर सकता है लेकिन यह डेल्टा से कम खतरनाक नहीं है। ब्रिटेन में ओमीक्रॉन से पहली मौत भी हो चुकी है।